बेसिक स्कूलों में बच्चों ने क्या सीखा होगा आकलन, बनेगा रिकॉर्ड
वाराणसी। परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से लेकर पांच तक पढ़ाई करने के बाद भी शिकायत रहती है कि पढ़ाई अच्छी नहीं रही। अब कक्षा एक से आगे तक की कक्षाओं के बच्चों ने क्या सीखा इसका रिकार्ड बनाया जाएगा।
गुणवत्ता में सुधार के लिए लैंग्वेज व लर्निंग संस्था की ओर से बनाई गई ग्रेडिंग लर्निंग विधि के आधार पर बच्चों को गणित व हिंदी पढ़ाया जाएगा विशेष कक्षाओं के बाद
बच्चों की जानकारी का अकलन होगा और रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी पेंडिंग लर्निंग विधि के आधार पर बच्चों को पढ़ाने के बाद जानकारी के आधार पर उनकी ग्रेडिंग की जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग में जिला समन्वयक प्रशिक्षण भोला विश्वकर्मा ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए परियोजना द्वारा लैंग्वेज व लर्निंग फाउंडेशन की मदद से बच्चों का आकलन किया जाएगा।
Post a Comment