Header Ads

शैक्षिक उन्नयन में अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण

बहराइच,
बेसिक स्कूलों के छात्रों के शैक्षिक उन्नयन को लेकर सोमवार को फखरपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय ढोंगाही बटुरहा में अभिभावक शिक्षक सम्मेलन हुआ। शिक्षकों ने अभिभावकों को उनके कर्तव्य व नियमित बच्चों के स्कूल आने से होने वाले शैक्षिक विकास पर चर्चा की।


शिक्षक संत कुमार चौबे ने कहा कि सरकार बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हर जतन कर रही है। बच्चों के पोशाक के लिए खातों में धन भेज चुकी है। सभी अभिभावक बच्चों को पूरे पोशाक में विद्यालय भेजें। पोशाक बच्चों की मनोदशा को बदलता है।

उन्होंने निपुण भारत अभियान के तहत कक्षावार लक्ष्य की जानकारी व कक्षा तीन तक के बच्चे भाषा गणित मे निर्धारित लक्ष्य को समझ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय में हुए कार्य की भी जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं