प्रधानाध्यापक के खाते से निकाले गए रुपए
अजीतमल, । क्षेत्र के मौजमपुर गांव निवासी एक युवक के खाते से 19 हज़ार 241 रुपये निकल गए। स्टेटमेंट निकलवाने पर उसे जानकारी हो सकी। युवक एक परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है।
मौजमपुर गांव निवासी प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र सिंह के मोबाइल पर बीते दिनों एक कॉल आई। जिसमें बिजली बिल जमा न होने के चलते कनेक्शन काट दिए जाने की बात बताई गई। असुविधा से बचने के लिए एक मोबाइल नम्बर देकर उस पर बात कर लिए जाने के लिए कहा गया। धर्मेंद्र ने दिए गए नम्बर पर कॉल की तो कनेक्शन अपडेट न होने से समस्या बताई गई। तथा लिंक भेजकर कनेक्शन अपडेट करने के लिए कहा गया। वह बताए अनुसार मोबाइल से सब करता रहा। अगले दिन स्टेटमेंट निकलवाया तो खाते से 19 हज़ार 241 रुपये पार किये जा चुके थे। खाते से रुपये निकल जाने को शिकायत पीड़ित प्रधानाध्यापक ने कोतवाली पुलिस से की है।
Post a Comment