बेसिक स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी की रिपोर्ट भेजी जाएगी
बदायूं। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों द्वारा लगातार मनमानी की शिकायतें शासन तक पहुंच रहीं हैं। ऐसे में शिक्षा महानिदेशक ने विशेष चेकिंग अभियान चलाने के लिए शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है।
उन्होंने विशेष चेकिंग अभियान को रिपोर्ट एकत्र करके छह अगस्त तक संबंधित जिलों के एडी बेसिक को देने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इसको लेकर बीएसए ने सभी बीईओ को चेकिंग करने के लिए कहा है।
जिले के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों द्वारा पढ़ाने में रुचि न लेना, समय से स्कूल न पहुंचना, लगातार बिना बताए अनुपस्थित रहना आदि शिकायतें आए दिन मिलती रहती हैं। ऐसे में अब शासन ने इन शिक्षकों
पर निगाह रखने के लिए बीएसए को निर्देशित किया है। वे ह अगस्त तक विशेष चेकिंग अभियान चलाएंगे। इस दौरान जो भी शिक्षक गैरहाजिर मिलते हैं या अन्य अनियमितताएं पाई जाती हैं तो उनकी रिपोर्ट छह अगस्त की शाम पांच बजे तक एडी बेसिक को दी. जाएगी वहां से यह रिपोर्ट शासन की जाएगी। शासन से निर्देश मिलने के बाद में बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने सभी बीईओ को किया है कि वे लगातार छह अगस्त तक स्कूलों का औचक निरीक्षण करें, ताकि वास्तविक स्थिति से शासन को अवगत कराया जा सके। संवाद
Post a Comment