मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किए जाएंगे परिषदीय विद्यालय
उन्नाव। ग्राम प्रधानों, सीडीओ एडीओ पंचायत की कार्यशाला में डीएम ने आपरेशन कायाकल्प से विद्यालयों में कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। बताया कि अब परिषदीय विद्यालय भी मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किए जाएंगे।
निराला प्रेक्षागृह में हुई दी जानकारी कार्यशाला में डीएम अपूर्वा दुबे ने कहा कि आपरेशन कायाकल्प से परिषदीय विद्यालयों को 19 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त करना है। ग्राम प्रधानों से कहा कि पठन-पाठन के स्तर में सुधार किए जाने के लिए विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना है। आपरेशन कायाकल्प के लिए जनपद के 320 ग्राम पंचायतों को चयनित कर उनके विद्यालय को मॉडल के रूप में विकसित करना है। इन विद्यालयों को बाल मैत्री मापदंडों के अनुरूप बेहतर बनाने, लेवान वाइस लर्निंग की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किए जाने व बच्चों के अच्छे पठन-पाठन की व्यवस्था की जानी है।
Post a Comment