स्कूल-कॉलेजों के पास नहीं बिक सकेंगी नींद की दवाएं
लखनऊ। स्कूल-कॉलेजों के पास खुली दवा की दुकानों पर नींद लाने वाली दवाओं (नारकॉटिक्स) की बिक्री नहीं हो सकेगी। इसे सुनिश्चित करने के लिए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शुक्रवार को मंडल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए।
दवा दुकानों पर फार्मासिस्ट की गैर मौजूदगी में दवा बिक्री की शिकायत पर मंडलायुक्त ने औषधि प्रशासन को अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि औषधि निरीक्षक छापेमारी करें, अनियमितता पर कार्रवाई की जाए। शिक्षण संस्थाओं के आस-पास संचालित औषधि प्रतिष्ठान पर नारकोटिक्सयुक्त दवाओं की बिक्री न की जाए। दवा दुकानों में फार्मासिस्ट की मौजूदगी में ही बिक्री हो। हर ग्राहक को पक्की रसीद मिले, यह औषधि निरीक्षक सुनिश्चित करेंगे। डॉ. रोशन ने जन औषधि केन्द्रों पर केन्द्र के दिशा निर्देशों के अनुसार बिक्री के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि इन केन्द्रों से बाहरी दवाएं न बिकें।
Post a Comment