Header Ads

विद्यालय में झाडू लगा रहे छात्र का वीडियो वायरल

घिरोर शुक्रवार को परिषदीय विद्यालय में झाड़ू लगाते एक छात्र का वीडियो वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग पर तरह तरह के सवाल उठ रहे है। वायरल वीडियो कंपोजिट विद्यालय नाहिली का बताया जा रहा है।





विकास खंड घिरोर के कंपोजिट विद्यालय नाहिली के एक छात्र का झाड़ू लगाते समय किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया। लोगों का कहना है कि नाहिली गांव का छात्र हैप्पी है। वह वीडियो में युवक द्वारा पूछने पर छात्र कह रहा है कि झाडू रोज बच्चे ही लगाते हैं। जिस स्कूल में शिक्षकों को सरकार या विभाग की तरफ से उच्च कार्य करने पर प्रमाणपत्र भी मिल चुके हो वहां शिक्षा के लिए जाने वाले छात्र झाडू लगाकर पढ़ रहे हैं। बीईओ सुमित कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। छात्र किस विद्यालय का है इसकी जांच की जा रही है। संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं