Header Ads

बच्चों में सीखने के स्तर को सुधारने की ली शपथ

प्रयागराज। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को आयोजित कौड़िहार विकासखंड की शिक्षक संकुल संगोष्ठी का उद्घाटन प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद ने किया। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने निपुण भारत लक्ष्य प्राप्त करने और छात्रों में सीखने के स्तर को सुधारने की शपथ ली। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने कहा कि अध्यापक अपने समर्पण से निपुण लक्ष्य को समय से पहले प्राप्त कर सकते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी कौड़िहार ओम प्रकाश मिश्र ने स्वागत किया।


एआरपी जय सिंह ने लक्ष्य हासिल करने पर प्रस्तुति दी। विष्णु मिश्रा ने समय प्रबंधन, अवनीश सिंह ने स्कूल रेडीनेस, अजमल अमीन अंसारी ने भाषा एवं गणित जबकि प्रभाशंकर शर्मा ने समय सारिणी पर चर्चा की। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव, मसूद अहमद, बहार आलम उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं