Header Ads

एक शिक्षामित्र और छह शिक्षक मिले गैरहाजिर, एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति


अलीगंज। आजादी के अमृत महोत्सव पर विद्यालयों में साप्ताहिक कार्यक्रम करने के निर्देश है लेकिन शिक्षक लापरवाह बने हुए हैं और विद्यालयों में पहुंचने में भी मनमानी बरत रहे हैं। बुधवार को जब खंड शिक्षाधिकारी ने निरीक्षण किया तो छह शिक्षक व एक शिक्षामित्र विद्यालयों से गैरहाजिर मिले। सभी का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गई है।



खंड शिक्षाधिकारी आनंद द्विवेदी ने बताया कि उप्रावि फरसोली में उपेंद्र राठौर और सुरजीत कुमार, प्राथमिक विद्यालय जानीपुर में शिक्षामित्र मनवीर सिंह, प्राथमिक विद्यालय नगला बेनी में शिक्षक जिलेदार सिंह, वंदना और कमल किशोर, प्राथमिक विद्यालय नगला रैद में अध्यापक राहुल सिंह अनुपस्थित मिले।

खंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि शिक्षा के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। मध्याहन भोजन की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ एक दिन का वेतन तथा मानदेय काटने की संस्तुति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं