Header Ads

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन




कौशाम्बी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक ओम दत्त त्रिपाठी के नेतृत्व में बुधवार को प्रतिनिधिमंडल ने वित्त एवं लेखाधिकारी विनय प्रजापति से मिलकर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों के जीआईएस को कटौती की जा रही है, जबकि सामूहिक बीमा योजना बंद की जा चुकी है।







इस कटौती को बंद किया जाए बीएसए द्वारा अवरुद्ध वेतन बहाली आदेश के उपरांत भी वेतन बहाल करने, एनपीएस की कटौती संबंधित के खातों में नहीं दिखाई देने, जनवरी से जून तक अवशेष महंगाई भत्ते 31 से 34 प्रतिशत अंतर का भुगतान अगस्त माह में ही करने आदि की मांग की गई। इस दौरान संगठन के संयोजक मायापति त्रिपाठी, नितिन यादव, दीपक सिंह, गोरखनाथ, अवनीश, मदन यादव, सुनील शुक्ला, मिथलेश गुप्ता सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं