किताबें नहीं आईं, अब दीक्षा से होगी कोर्स की भरपाई
उन्नाव सत्र शुरू हुए चार माह बीतने के बाद भी परिषदीय स्कूलों ब में किताबें नहीं आई हैं। ऐसे में अब कोर्स की भरपाई के लिए दीक्षा एप के माध्यम से पढ़ाने की तैयारी है। एप पर कक्षा एक से आठ तक का पाठ्यक्रम अपलोड कर दिया गया है। शिक्षक वीडियो के माध्यम से छात्रों को पढ़ाएंगे जिले में 2709 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इनमें 2.92 लाख छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। शिक्षा की शुरुआत अप्रैल से हो गई थी लेकिन अभी तक हर छात्र के हाथ में किताबें नहीं पहुंच पाई हैं। जिनका नया नामांकन हुआ है, वह खाली हाथ स्कूल आ रहे हैं। वहीं शिक्षक भी पुराने कोर्स से ही छात्रों को पढ़ा रहे है।
इसे देखते हुए इस सत्र का कोर्स फिलहाल दीक्षा एप पर अपलोड करा दिया गया है। एप को डाउनलोड कर विषय बार क्यूआर कोड स्कैन कर छात्रों को पढ़ाया जा सकता है।
Post a Comment