Header Ads

अभिभावकों के पास सामग्री का पैसा पहुंचने तक होगी निगरानी, सहायक विशेषज्ञ की होगी तैनाती



हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से यूनिफार्म, किताबें या अन्य सामग्री की खरीद के लिए डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से अभिभावकों के खातों में भेजे जाने वाले पैसे की निगरानी निदेशालय करेगा। राज्य परियोजना निदेशक ने इसके लिए सहायक विशेषज्ञ की तैनाती की है।





हरदोई समेत 18 जनपदों में डीबीटी की निगरानी, सहयोग व अनुश्रवण के लिए राज्य परियोजना कार्यालय के पीएफएमएस सेल के सहायक विशेषज्ञ मनोज कुमार की नियुक्त किया गया है। वह प्रेरणा पोर्टल से प्रमाणित छात्र सूची

डाउनलोड कराने से लेकर इसे पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड कराने और राशि के भुगतान होने तक पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। साथ ही प्रक्रिया में तकनीकी सहयोग भी विभाग को देंगे।




स्कूल शिक्षा के महानिदेशक ने इसके लिए सहायक विशेषज्ञ की तैनाती का आदेश जारी कर दिया है बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि निदेशालय की इस व्यवस्था से काम में पारदर्शिता के साथ आवश्यक सहयोग भी प्राप्त होगा।

कोई टिप्पणी नहीं