Header Ads

एक इं0 हेडमास्टर व तीन स0 अध्यापकों का वेतन रोका, जानें क्या है मामला


रायबरेली। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले एक इंचार्ज हेडमास्टर तीन सहायक अध्यापकों का एक दिन का वेतन व दी शिक्षा मित्रों और एक अनुदेशक का एक दिन का मानदेय रोक दिया गया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इन सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।



डलमऊ के खंड शिक्षा अधिकारी ने 15 सितंबर को सुबह प्राथमिक विद्यालय जलालाबाद का निरीक्षण किया तो इंचार्ज प्रधानाध्यापक विष्णु साहू गैरहाजिर मिले। बीईओ की आख्या पर बीएसए ने इंचार्ज हेडमास्टर का अनुपस्थित दिवस का वेतन रोक दिया। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है वहीं दूसरी तरफ प्रेरणा पोर्टल पर हुए निरीक्षण की समीक्षा की गई। इससे पता चला कि दलकखेड़ा में सहायक अध्यापक कंचन सिंह डलमऊ- प्रथम में सहायक अध्यापक जानकी, सलीमपुर बरवार में सहायक अध्यापक अनुराग सिंह अनुपस्थित थे। इसी तरह जसमऊ की अनुदेशक सरिता देवी, सलीमपुर बरवार की शिक्षा मित्र साधना देवी, डलमऊ- प्रथम की शिक्षामित्र सुषमा देवी भी अनुपस्थित मिली। ओएसए ने बताया कि इन सभी का एक दिन का वेतन रोका गया है। बीईओ के माध्यम से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं