Header Ads

113 जर्जर स्कूलों में से मात्र नौ ध्वस्त


प्रयागराज। जिले के 113 परिषदीय जर्जर स्कूल भवनों में से मात्र नौ का ध्वस्तीकरण हो सका है। अब तक कुल 33 की नीलामी की जा चुकी है और जल्द ही बचे हुए भवनों को ध्वस्त किया जाएगा। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी बीईओ को अवशेष भवनों की नीलामी कराते हुए अविलम्ब ध्वस्तीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि जर्जर भवनों में किसी भी दशा में कक्षाएं न चलें।

113 में से सर्वाधिक 25 भवन शंकरगढ़ ब्लॉक में हैं। यहां जर्जर छह भवनों की मरम्मत कराई जा चुकी है। ग्राम पंचायत ने हंडिया व करछना में भी क्रमश प्राथमिक विद्यालय जसवां व प्राथमिक विद्यालय निरियां की मरम्मत कराई है। जिन नौ भवनों का ध्वस्तीकरण हुआ है उनमें चार शंकरगढ़, दो-दो मऊआइमा व प्रतापपुर जबकि एक बहादुरपुर शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं