Header Ads

शिक्षक की पिटाई से घायल छात्र की 19 दिन बाद मौत



औरैया, अछल्दा क्षेत्र के आदर्श इंटर कॉलेज में शिक्षक की पिटाई से घायल छात्र की 19 दिन बाद मौत हो गई। उसका सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। इसी शिक्षक ने एक और छात्र को भी पीटा था जो उस दिन के बाद स्कूल नहीं गया।



अछल्दा के बसोली गांव निवासी राजू सिंह दौरे का 15 साल का बेटा निखिल आदर्श इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र था। सात सितंबर को सामाजिक विज्ञान के शिक्षक अश्वनी सिंह ने क्लास में एक टेस्ट लिया। टेस्ट में छात्र ने कई गलतियां कर दीं। इस पर शिक्षक पारा चढ़ गया। उसने निखिल को लात-घूसों से पीटा, इससे वह क्लास में बेहोश हो गया था। परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सोमवार भोर उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया है कि वीडियोग्राफी के बीच उसका पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने कहा कि पहले से दर्ज मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाई गया है और शिक्षक की गरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं। छात्र की मौत की खबर आते ही शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं