Header Ads

आरटीई: 40 स्कूलों ने दाखिला नहीं दिया

लखनऊ। शहर के 40 स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने आरटीई यानी शिक्षा के अधिकार के अन्तर्गत किसी छात्र को दाखिला नहीं दिया। सोमवार को कमिश्नर की समीक्षा बैठक में इस बात का पता चला। कमिश्नर ने उन स्कूलों को नोटिस भेजने का निर्देश दिया है जिन्होंने आरटीई की अवहेलना की है। किसी गरीब बच्चे को अपने स्कूल में दाखिला नहीं दिया।


बेसिक शिक्षा विभाग के साथ बैठक में कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची प्रमाणित कराने का निर्देश दिया। कहा कि जो स्कूल शिक्षा के अधिकार के अन्तर्गत शत प्रतिशत बच्चों का दाखिला कर रहे हैं उनको प्रशस्ति पत्र मिलेगा। कमिश्नर ने निर्देश दिया कि जिन बच्चों का दाखिला नहीं हुआ उनके लिए अभियान चलाकर शिविर लगाएं। बुलाकर दाखिला दिलवाएं। स्कूल आनाकानी करे तो कार्रवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं