9 दिनों से बच्चों के लिए मिड-डे-मील (एमडीएम) नहीं बना खाना
9 दिनों से बच्चों के लिए मिड-डे-मील (एमडीएम) नहीं बना खाना
रमाला। कंपोजिट विद्यालय बूढ़पुर में 9 दिनों से बच्चों के लिए मिड-डे-मील (एमडीएम) नहीं बना। खाना नही मिलने से नाराज़ बच्चो ने शनिवार को रसोईघर के सामने विद्यालय में हंगामा किया।ग्राम प्रधान व सहायक अध्यापक के समझाने पर बच्चे शान्त हुए। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत डीएम से की हैं।
बूढ़पुर गांव के प्रधान सचिन ने बताया कि उनके गांव में कम्पोजिट विधालय है। जिसमें 267 छात्र छात्राएं पढ़ने आते है। 25 अगस्त से विधालय में बच्चों के लिए मिडे मील नही बना। न ही बच्चों को दूध और केला दिया जा रहा हैं। जिससे नाराज़ होकर शनिवार को बच्चों ने इटरवल में विद्यालय की रसोईघर के सामने खडे होकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे प्रधान सचिन व कालेज के अध्यापकों ने बच्चों को समझाकर शांत किया। विद्यालय के सहायक अध्यापक मनोज ने बताया कि विधालय में दो सीनियर अध्यापक होते हुए भी 12 अप्रैल को नियम विरुद्ध उन्हें मिड डे मील का चार्ज दिया गया था। जिसको चुनौती देते हुए वह कोर्ट चले गये थे। कोर्ट ने 5जौलाई को उनके पक्ष में फैसला आया था और एबीएसए प्रकाशचन्द ने 24अगस्त को मिड डे मील का चार्ज हटाकर सीनियर अध्यापक चित्रा को सौप दिया था। सीनियर अध्यापक चित्रा का कहना है कि अभी मिड डे मिल का खाता ट्रास्फर नही हुआ हैं। कुछ अन्य प्रकिया भी अभी बाकी है।
Post a Comment