Header Ads

बीएलओ ड्यूटी लगाने पर भड़के शिक्षक


गोंडा। निकाय चुनाव में मतदाताओं की गणना के लिए बीएलओ के पद पर अचानक शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है वह भी तब ड्यूटी लगाई गई है, जब शिक्षकों को अन्य कार्य से मुक्त रखने को कहा गया है। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए से भेंट की। मांग किया कि नियमों की अनदेखी करके डयूटी लगा दी जाती है हर बार इसकी मांग करनी पड़ती है, जिससे संदेश सही नहीं जाता है। जानबूझकर शिक्षकों को परेशान किया जाना बंद किया जाए।




जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि वर्तमान समय में विभाग से निपुण भारत मिशन, कायाकल्प के अंतर्गत समस्त विभागीय कार्य प्राथमिकता में है, परंतु ऐसे महत्वपूर्ण समय में शिक्षकों की ड्यूटी नियमों के विपरीत बीएलओ के पद पर लगा दी गई है। जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 27 और इस संबंध में बनी नियमावली के नियम 21 (तीन) में स्पष्ट प्रावधान है कि शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लिए जा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं