एसडीएम ने बच्चों के साथ खाया एमडीएम
चरखारी (महोबा)। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। गुरुवार को उप जिलाधिकारी अरुण दीक्षित ने जयती देवी कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के साथ एमडीएम में दाल, चावल व रोटी ग्रहण की गुणवत्ता ठीक मिलने पर संतोष जताया।
गुरुवार को एसडीएम ने विद्यालय के निरीक्षण में अभिलेख चेक किए। विद्यालय में पंजीकृत 122 छात्राओं में से 72 उपस्थिति मिली।
जिस पर उन्होंने छात्र संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए एसडीएम में बच्चों से सवाल किए। सही जवाब देने वाली छात्राओं को पेन व टॉफी देकर उत्साहवर्धन किया। कहा कि शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा दें। निरीक्षण दौरान प्रभारी प्रधानाचार्या फिरदौस खान, अनुदेशक परवीन जहां, प्रियंका, बविता रानी, अनिल कुमार मौजूद रहे।
Post a Comment