Header Ads

पुरानी पेंशन को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना


देवरिया। पुरानी पेंशन सहित चार सूत्री अन्य मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई की ओर से मंगलवार को बीआरसी सदर परिसर में धरना दिया गया। इसके बाद जुलूस को शक्ल में संगठन के पदाधिकारी व सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा।

जिलाध्यक्ष अनिल कुमार भारती ने कहा कि पुरानी पेंशन प्रत्येक कर्मचारी का अधिकार है। इस पर सरकार की ओर से हठधर्मिता की जा रही है।





वर्तमान सरकार इन सुविधाओं में कटौती की राह पर चल रही है। जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग जब तक पूरी नहीं हो जाती, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

कोषाध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने कहा कि पुरानी पेंशन सहित शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों के पक्ष में सरकार को निर्णय लेना ही होगा, नहीं तो संगठन सड़क पर उतरने को बाध्य होगा। धरने को मंडलीय मंत्री राघवेंद्र वीर शाही, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सिंह, मनोज कुमार भारती, डॉ. नवीन कुमार, अरविंद तिवारी, राजेश कुमार मिश्र, संगीता चौरसिया, संजय शुक्ला, रामबालक सिंह, आनंदेश्वर सिंह ने भी संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं