Header Ads

शिक्षकों को बीएलओ बनाए जाने पर संगठन नाराज


गोण्डा, । उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ गोण्डा के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को बीएसए कार्यालय पर पहुंचकर शिक्षको को बीएलओ बनाए जाने का विरोध किया। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह को मिलकर अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। मुख्यालय के खंड शिक्षा अधिकारी आर के सिंह को प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन सौंपा जिसमें शिक्षको को बीएलओ के कार्य से हटाए जाने की मांग की गई है।

जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि वर्तमान समय मे विभाग निपुण भारत मिशन, कायाकल्प के अंतर्गत समस्त विभागीय कार्य को प्राथमिकता में कराने पर जुटा हुआ है। ऐसे महत्वपूर्ण समय में शिक्षकों की ड्यूटी नियमों के विपरीत बीएलओ के पद पर लगा दी गयी है। जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आरटीई में स्पष्ट प्रावधान है कि शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नही लिए जा सकते है। वर्णित प्रावधानों के अनुरूप शिक्षण कार्य के अतिरिक्त कार्य जैसे बीएलओ, पल्स पोलियो आदि के रूप में ड्यूटी लगाया जाना अनुचित है। इस संबंध में संगठन अपनी घोर आपत्ति दर्ज करता है। प्रतिनिधि मंडल में प्रान्तीय कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह, मण्डल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, जिला मीडिया प्रभारी यशवंत पांडेय, कोषाध्यक्ष बेलसर धर्मेंद्र प्रताप सिंह, दीपक शुक्ला, देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं