बदलाव: सीजीएल परीक्षा अब तीन नहीं दो चरणों में
बदलाव सीजीएल परीक्षा अब तीन नहीं दो चरणों में
प्रयागराज,। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती (सीजीएल) परीक्षा के प्रारूप में बड़ा बदलाव कर दिया गया है। सीजीएल 2022 की परीक्षा बदले प्रारूप पर होगी। इस भर्ती में अभी तक तीन चरण (टीयर-1, 2 और 3) होते थे लेकिन अब दो ही चरण होंगे। खास बात यह है कि तीन चरणों की परीक्षा के बाद होने वाली दक्षता परीक्षा यानी डेटा इंट्री स्पीड टेस्ट भी अब दूसरे चरण की परीक्षा के साथ ही हो जाएगा।
यह भर्ती परीक्षा केंद्र सरकार के मंत्रालयों और दफ्तरों मेें 35 प्रकार के रिक्त पदों को भरने के लिए होती है। सीजीएल 2022 की भर्ती में पहली बार 20 हजार पद आधिकारिक तौर पर घोषित किए गए हैं। गणित और अंग्रेजी के प्रश्न कम हुए
Post a Comment