निराश होकर लौटे अध्यापक नहीं हुआ स्कूलों का आवंटन
प्रतापगढ़। गैर जनपद से तबादले पर आए शिक्षकों को बृहस्पतिवार को स्कूलों का आवंटन नहीं हो सका। लखनऊ में बैठे अफसरों ने जो सूची मुहैया कराई थी, उसमें नगर क्षेत्र के स्कूलों के नाम शामिल थे। इसके अलावा ऐसे भी स्कूल थे, जहां पहले से पर्याप्त शिक्षक तैनात हैं। अब शुक्रवार को स्कूलों का आंवटन होगा।
बेसिक शिक्षा विभाग में गैर जनपद से तबादले पर आए 68 शिक्षक एक माह से बीएसए कार्यालय से संबद्ध हैं। लखनऊ में बैठे अफसरों की लापरवाही से इन शिक्षकों की स्कूलों में तैनाती नहीं हो सकी है।
बृहस्पतिवार को इन शिक्षकों को बुलाया गया था, लेकिन स्कूलों का आवंटन नहीं हो सका।
बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सभी शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। शिक्षक आनलाइन पसंदीदा स्कूल का चयन कर सकेंगे। संवाद
Post a Comment