अफसरों ने विद्यालयों का किया निरीक्षण, मिली खामियां, डीएम को भेजी जाएगी रिपोर्ट
सीतापुर। परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मिल योजना में लापरवाही बरती जा रही है। अमर उजाला में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी ने इसका संज्ञान लिया। शनिवार को जिला स्तरीय अफसरों ने परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिसमें तमाम शिक्षक गैरहाजिर मिले व कई जगहों पर गुणवत्ताहीन भोजन मिला।
अमर उजाला ने शनिवार के माई सिटी में ईओ के गोद लिए विद्यालय में फैली मिली गंदगी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इसे गंभीरता से लिया बीएसए सहित सभी जिला स्तरीय अफसरों को विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस पर बीएसए ने बेहटा व लहरपुर विकासखंड के चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय डिंगरापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय डिंगरापुर प्राथमिक विद्यालय मुगलपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय मुगलपुर का निरीक्षण किया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, डीपीआरओ सहित अन्य अफसरों ने विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान तमाम शिक्षक अनुपस्थित मिले। अब ये अफसर डीएम को रिपोर्ट देंगे।
Post a Comment