सभी शिक्षक स्कूलों को निपुण बनाने को पूरा करें लक्ष्य :बीईओ
फूलपुर, कक्षा एक से तीन तक के छात्र व छात्राओं में भाषा व गणित विषय की समझ हो। उनकी दक्षताएं विकसित हो इसके लिए निपुण लक्ष्यों को निर्धारित किया गया है। लक्ष्यों को शिक्षकों को पूरे मनोयोग से समय रहते पूरा कराना होगा तभी छात्र, विद्यालय, ब्लॉक, जनपद व प्रदेश निपुण हो सकेगा। यह बातें विकासखंड फूलपुर के सभागार में परिषदीय प्रधानाध्यापकों की आयोजित मासिक बैठक को संबोधित करते हुए बीईओ विश्वनाथ प्रजापति ने कही।
उन्होंने आगे कहा कि कोई भी बच्चा आउट ऑफ स्कूल नहीं होना चाहिए। डीबीटी की धनराशि के उपयोग के लिए अभिभावकों से व्यक्तिगत संपर्क करें। इस मौके पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष उमापति पाण्डेय, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अध्यक्ष मिथिलेश यादव आदि मौजूद रहे।
Post a Comment