Header Ads

स्कूलों में लगेंगी सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें


गौरीगंज (अमेठी)। स्कूल परिसर को साफ-सुथरा रखने व छात्राओं की सुविधा के लिए उच्च प्राथमिक स्कूलों में इलेक्ट्रानिक इंसीनरेटर बेडिंग मशीन (सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन) स्थापित की जाएगी। इसके लिए पहले चरण में 118 उच्च प्राथमिक स्कूलों का चयन किया गया है प्रति स्कूल 13,900 रुपये से जेम पोर्टल से मशीन क्रय कर स्थापित की जाएगी।






जिले में संचालित 234 उच्च प्राथमिक व 197 कंपोजिट परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को सहूलियत के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंसीनरेटर वेडिंग मशीन की स्थापना होगी मशीन स्थापित होने के बाद छात्राओं की ओर से प्रयुक्त पैड का निस्तारण आसानी से हो सकेगा। पैड निस्तारण में सुविधा मिलेगी तो उन्हें पेड़ का प्रयोग करने में झिझक नहीं होगी। परिसर को साफ-सुथरा बनाने के लिए पिछले दिनों बेसिक शिक्षा विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव मिलने के बाद शासन ने पहले चरण में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 88 तो 2022-23 में 30 उच्च प्राथमिक स्कूल में इलेक्ट्रॉनिक इन्सीनरेटर वेडिंग मशीन को स्थापना को मंजूर प्रदान की है। मंजूरी के बाद प्रति स्कूल 13,900 धनराशि अवमुक्त की गई है। बेसिक शिक्षा विभाग जैम पोर्टल से वेंडिंग मशीन क्रय कर नियमानुसार स्कूल में स्थापित करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं