सरकार शिक्षकों की समस्याओं का नहीं करा रही समाधान
चित्रकूट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस समय शिक्षक और शिक्षकों की पूरे प्रदेश में भारी दुर्दशा है मौजूदा सरकार के कार्यकाल में शिक्षकों को तमाम समस्याएं हैं। उनके निराकरण के लिए सरकार ने कभी कोई काम नहीं किया, जिससे पूरे प्रदेश के शिक्षकों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है।
जिला मुख्यालय में एलआईसी तिराहे पर शुक्रवार की देर शाम पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष त्रिपाठी ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाकर 25000 प्रतिमाह मानदेय दिया जाना चाहिए। इसी तरह 25- 26 वर्षों से व्यवसायिक शिक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी पद सृजित कर पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिया जाए सरकार पुरानी पेंशन लागू करें अन्यथा संपूर्ण प्रदेश का शिक्षक अब आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए बाध्य हो। संघ के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह सुरेश कुमार, मैयादीन पटेल, मोहनलाल दीन संजय कुमार यादव, राजकुमार सिंह पटेल माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।
Post a Comment