Header Ads

स्कूल में प्रधानाध्यापक को शिक्षक ने दौड़ाकर पीटा


मंझनपुर (कौशाम्बी) महेवाघाट थाना क्षेत्र के नौबस्ता कंपोजिट विद्यालय में मंगलवार दोपहर कार्यवाहक प्रधानाध्यापक को दौड़ाकर पीटा गया। आरोप है कि हमलावर सहायक अध्यापक नशे में धुत था। एबीएसए के निरीक्षण के बाद तैश में आकर उसने वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत बीएसए के साथ पुलिस से भी की है।

नौबस्ता कंपोजिट विद्यालय में तैनात कार्यवाहक प्रधानाचार्य उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को एबीएसए सरसवां स्कूल का निरीक्षण करने आए थे। उस समय सहायक अध्यापक अनुपस्थित था। लिहाजा एबीएसए ने उपस्थिति पंजिका पर अनुपस्थिति दर्ज कर दी थी। इसकी जानकारी होते ही सहायक अध्यापक तैश में आ गया। पीड़ित की मानें तो सहायक अध्यापक नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और एबीएसए से शिकायत करने का इल्जाम लगाते हुए गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। इससे स्कूल का पूरा स्टाफ सहम गए। बच्चे भी दहशत में आ गए।

बुधवार को पीड़ित शिक्षक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ ही महेवाघाट एसओ को भी शिकायती पत्र दिया। महेवाघाट एसओ रोशनलाल का कहना है कि आरोपों की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं