बीएसए ने प्रशिक्षण में शिक्षकों की हाजिरी ली
मिर्जापुर, निपुण भारत मिशन के तहज बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लाक संसाधन केंद्र पर चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने सिटी ब्लाक के राजपुर स्थित बीआरसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएसए ने प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों की हाजिरी ली। सभी 100 शिक्षक उपस्थित मिले।
साथ ही निपुण भारत प्रशिक्षण के बिंदुओं में अति महत्वपूर्ण रे मीडियल टीचिंग के बारे में शिक्षकों से बातचीत कर जानकारी भी ली। बीएसए ने प्रशिक्षण कार्य पर संतोष जताया। सीखड़ संवाद के अनुसार चार दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे बैच के प्रथम दिन प्रशिक्षण में 50,50 शिक्षको को अलग कमरे में दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बतायाकि प्रशिक्षण में बाल वाटिका से लेकर कक्षा 1, 2 और 3 के बच्चों को खेल -कूद एवं अन्य गतिविधि के माध्यम से शिक्षण प्रशिक्षण के साथ रि-मीडियल टीचिंग का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Post a Comment