Header Ads

सत्रह जातियों का आरक्षण खत्म किया जा रहा: सपा

सपा पिछड़ा वर्ग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी डा. राजपाल कश्यप ने कहा है कि सपा सरकार द्वारा 2016 में 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में परिभाषित कर उन्हें अनुसूचित जाति की सुविधा देने की अधिसूचना जारी कर दिया था, जिसे भाजपा सरकार षड़यंत्र कर समाप्त कराना चाहती है।


शनिवार को सहकारिता भवन में आयोजित आरक्षण बचाओ महापंचायत को संबोधित करते हुए डा. कश्यप ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार ने इसके लिए जो अधिसूचना जारी की थी उस पर लगे स्थगनादेश को न्यायालय ने 29 मार्च 2017 को हटा दिया था। उत्तर प्रदेश सरकार को इन जातियों अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने को कहा था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने न्यायालय के फैसले का अनुपालन नहीं करते हुए अखिलेश यादव द्वारा जारी अधिसूचना पर गोरख राम से स्टे करा दिया। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार इन 17 अति पिछड़ी जातियों का आरक्षण खत्म करने के षड़यंत्र के साथ ही इन जातियों के इतिहास को भी खत्म कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं