एक लाख से ज्यादा महिलाओं को सरकारी नौकरी : श्रम एवं सेवायोजन मंत्री
विधानसभा में सपा की पूजा ने बेरोजगारों को नौकरी देने का सरकार ने वायदा पूरा नहीं किया, तो इससे इंकार करते हुए श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि वर्ष 2017 से अब तक सात लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई। इनमें एक लाख से ज्यादा महिलाएं हैं।
विधानसभा में गुरुवार को काम रोको प्रस्ताव के तहत पूजा ने बढ़ती बेरोजगारी का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पेपर लीक की वजह या अदालत में मामला लंबित होने की वजह से भर्तियां नहीं हो पा रही हैं। मंत्री ने जवाब में कहा कि भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में 6 लाख 99 हजार 823 लोगों को नौकरी दी गई। दूसरे कार्यकाल के पहले सौ दिन में 10 हजार लोगों को नौकरी दी गई जबकि निजी क्षेत्र में 25 हजार को नौकरी दी गई। अनिल राजभर ने यह भी बताया कि 2017 से अब तक संविदा पर 56000 से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया गया। इसके अलावा 50 हजार की कैरियर काउंसलिंग की गई।
Post a Comment