Header Ads

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षामित्रों का रोका वेतन


चंदौली। खंड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय के तीन शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। बीईओ ने उनका एक दिन का वेतन रोकने को कार्रवाई की। वहीं उन्होंने शिक्षकों के साथ झाड़ू लेकर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई को। साथ ही बच्चों को सफाई के लिए प्रेरित किया।




परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के साथ हो बच्चों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस क्रम में बीईओ सुबह साढ़े आठ बजे प्राथमिक विद्यालय पहुंच गए। उन्होंने विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता परखी और उपस्थिति रजिस्टर चैक किया।इसमें सभी अध्यापक उपस्थित रहे लेकिन तीन शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। इसपर उनका एक दिन का मानदेय रोकने का निर्देश दिया। विद्यालय परिसर में गंदगी देख नाराजगी प्रकट की। उन्होंने खुद झाडू लेकर सफाई की व शिक्षकों और बच्चों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। कहा सभी को सफाई पर ध्यान देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं