Header Ads

कंपोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निलंबित, जानें क्या है आरोप



संतकबीरनगर। नाथनगर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय अगहिया बंधुपुर में कार्यरत प्रधानाध्यापिका सरोज मधुकर को बुधवार को निलंबित कर दिया गया है। इन पर विद्यालय में कुर्सी पर बैठकर गाना सुनने और बच्चों से पंखा चलवाने का आरोप है



बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी बौली की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है। इसके अलावा प्रधानाध्यापिका से पंद्रह दिनों के अंदर तथ्यात्मक जांच आख्याभी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है





बीएसार अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि निलंबन अवधि के दौरान प्रधानाध्यापिका सरोज मधुकर उक्त विद्यालय से संबद्ध रहेगी।

बताया कि विगत दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था।वायरल वीडियो में प्रधानाध्यापिका द्वारा डयूटी के दौरान कुर्सी पर बैठकर गाना सुनना और बच्चों से पंखा चलवाया जा रहा था। इस पर आशंका के आधार प्रधानाध्यापिका सरोज के पति एवं पर इनके छोटे भाई ने सहायक अध्यापक मतलूब आलम को मारा पीटा भी था।




बताया कि इन्हों की रिपोर्ट के आधार पर खंड शिक्षा अधिकारी बोली को जांच के लिए नामित किया गया था। उनकी रिपोर्ट के आधार उक्त शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं