बालिकाओं की शिक्षा व सशक्तीकरण को चलेगा अभियान, तैयारी पूरी
सुलतानपुर: बालिकाओं की शिक्षा व सशक्तीकरण के लिए जिले में अभियान चलाया जाएगा। स्कूलों में शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। वहीं, आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सिलाई-कढ़ाई और अन्य रोजगारपरक कोर्स भी सिखाए जाएंगे। इसके लिए एक टीम बनाई जाएगी, जो स्थल का चयन और प्रदर्शन का समय तय करेगी।
समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत यह अभियान राज्य परियोजना कार्यालय से उपलब्ध विषय वस्तु के आधार पर चलेगा । एलईडी वैन, नुक्कड़ नाटक और होर्डिंग के जरिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। 25 दिनों तक 50 नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता की अलख जगाई जाएगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को नोडल समन्वयक बनाया गया है।
Post a Comment