Header Ads

विद्यालयों को देना होगा शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता का ब्योरा


सुल्तानपुर। सीबीएसई व आइसीएसई बोर्ड के विद्यालयों में अब बिना योग्यताधारी शिक्षक पढ़ाई नहीं करा सकेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने दोनों बोडों से संचालित विद्यालयी में कार्यरत शिक्षकों के शैक्षिक योग्यता का ब्योरा मांगा है। सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड से संबद्धता प्राप्त करने के लिए पहले राज्य सरकार को एनओसी लेनी पड़ती है। जिला विद्यालय निरीक्षक के पास भेजे गए आवेदन पत्र में मान्यता प्राप्त करने से पूर्व शिक्षकों की निति नियमानुसार किए जाने का उल्लेख रहता है। हालांकि अधिकतर विद्यालयों में योग्यताधारी शिक्षक कम ही होते हैं।
इसको देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने दोनों बोडों से संचालित विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता का ब्योरा तलब किया है। डीआईओएस ने कहा है कि विद्यालय में वर्तमान समय में कार्यरत समस्त शिक्षकों का योग्यता सहित विवरण अपने नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें। साथ ही विद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड करें। विद्यालयों से मान्यता संबद्धता संबंधी प्रमाणपत्र, नवीनीकरण की प्रमाणित प्रति के साथ ही शिक्षकों की योग्यता सहित संपूर्ण विवरण (योग्यताको प्रमाणित प्रतियों के साथ) तीन दिन के अंदर डीआईओएस कार्यालय में भेजने को कहा है। (संवाद)

कोई टिप्पणी नहीं