शैक्षिक माहौल खराब करने पर प्रधानाध्यापिका निलंबित
अलीगढ़ ।
मोनिका पाल, प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय पलावद खैर को स्कूल में शैक्षिक माहौल खराब करने और छात्रों का शैक्षिक स्तर कम होने पर निलंबित कर दिया गया है। अध्यापिका द्वारा बरती जा रही लापरवाही के संबंध में सीएम, 10 जनप्रतिनिधियों को शिकायत की गई थी। जिसपर कमेटी की जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की गई है।
बेसिक शिक्षा सतेंद्र कुमार ने बताया कि बार-बार विभिन्न स्तरों शिकायतें करने, मोनिका पाल औल अजीता पाण्डेय सहायक अध्यापिका द्वारा एक दूसरे के प्रति
अनर्गल शिकायतें किये जाने के कारण विद्यालय का शैक्षिक परिवेश प्रभावित पाया गया। मोनिका पाल और अजीता पाण्डेय सहायक अध्यापिकाओं के आपसी विवाद के कारण विद्यालय का शैक्षिक माहौल खराब होना व छात्रों का शैक्षिक स्तर अति न्यून होना भी पाया गया। जो कि कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन है। बीएसए ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलम्बन काल में उपस्थिति के लिए प्राथमिक विद्यालय भानेरा विकास खण्ड सम्बद्ध किया गया है।
Post a Comment