शिक्षक की मेहनत से स्कूल की बदली तस्वीर बच्चों को भाने लगा परिसर
पिहानी पिहानी कस्बे के शिक्षक आशीष कुमार ने इटारा स्थित प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प कर दिया है। इससे पहले उन्होंने कुरसंडा प्राथमिक विद्यालय की सूरत बदली थी अब यह स्कूल परिसर बच्चों को पसंद आने लगा है। एक वर्ष पहले स्थानांतरित होकर इटारा आए शिक्षक आशीष कुमार ने विद्यालय की कंपोजिट ग्रांट के अलावा खुद के वेतन से पैसे खर्च करके विद्यालय का सुंदरीकरण कराया। मिशन प्रेरणा के तहत टीएलएम के जरिये शिक्षण प्रणाली अपनाई तो बच्चों की उपस्थिति संख्या बढ़ गई। जिस स्कूल में पहले 30 बच्चे पढ़ने आते थे। अब वहां छात्र संख्या 160 हो गई है। प्रत्येक बच्चे का आई कार्ड
बनवाया गया है। यूनिफार्म पहनने के बाद बच्चे आईकार्ड के साथ ही स्कूल आते हैं।
Post a Comment