छह शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोका
मऊ। बीएसए ने छह परिषदीय विद्यालयों के छह शिक्षकों को एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है। साथ ही उनसे सप्ताहभर में स्पष्टीकरण देने को कहा है। यह शिक्षक बीएसए कार्यालय से नामित स्टाफ द्वारा अलग-अलग तिथियों में मोबाइल से लोकेशन लिए जाने पर गैरहाजिर थे।
शिक्षकों की नियमित उपस्थिति के लिए विभाग की तरफ से नामित स्टाफ द्वारा शिक्षकों को प्रतिदिन लोकेशन ली जाती है। छह सितंबर को घोसी ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय वरीली और 12 सितंबर को कलाफनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र संजू देवी अनुपस्थित मिली।
रानीपुर ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चंद्रावती में सहायक अध्यापिका माधुरी कुमारी 12 सितंबर, फतहपुर मंडाव ब्लाक क्षेत्र के उपविद्यालय अहिरुपुर की सहायक अध्यापिक बीना रावत 13 सितंबर, वहाँ के विद्यालय बैरियाडीह में शशि सिंह अनुपस्थित मिली जबकि कंपोजिट विद्यालय बनकटा में सहायक अध्यापक संतोष कुमार 15 सितंबर को अनुपस्थित रही। बीएसए डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Post a Comment