पुष्टाहार बेचने का वीडियो वायरल, एक हिरासत में परियोजना अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
टड़ियावा (हरदोई),। बाल विकास परियोजना कार्यालय से पुष्टाहार की बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने शिकायत के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ब्लॉक परिसर में बाल विकास परियोजना कार्यालय स्थित है। यहां पर एक सहायिका द्वारा एक व्यक्ति को दलिया के पैकेट बिक्री देते समय किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद शिकायत कर आरोप लगाया गया कि पोषाहार की बिक्री की जा रही है। इस पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद रास्ते में दलिया ले जाते एक युवक को पकड़कर कब्जे में ले लिया। इस मामले में सीडीपीओ कुमुद मिश्रा ने बताया कि वह छुट्टी पर हैं। गीता रावत के पास चार्ज है। वहीं गीता रावत का कहना है कि जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा ने बताया कि विभागीय स्टाफ से जानकारी मिली है कि समूह का व्यक्ति आया था। उसे पोषाहार दिया गया है। वीडियो की जांच कराई जाएगी। विस्तृत जांच के बाद पता चलेगा कि सच क्या है ? इंस्पेक्टर टड़ियावां राजदेव मिश्रा के मुताबिक, बाल पुष्टाहार विभाग के कर्मचारियों को बुलाया गया है, उनकी ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। जो सामग्री बरामद हुई है, उसे रखा लिया गया है।
Post a Comment