शिक्षिका अवकाश पर, बच्चे स्कूल लौटे
शिक्षिका अवकाश पर, बच्चे स्कूल लौटे
काकोरी के भरोसा कम्पोजिट स्कूल में गुरुवार को अच्छी संख्या में बच्चे पढ़ने पहुंचे।
शिक्षिका अवकाश पर, बच्चे स्कूल लौटे
लखनऊ,। काकोरी ब्लॉक के भरोसा कम्पोजिट स्कूल में उग्र व्यवहार व उत्पात करने वाली सहायक अध्यापिका तीन दिन के चिकित्सा अवकाश पर चली गई हैं। शिक्षिका के छुट्टी पर जाने के पहले दिन ही गुरुवार को 51 बच्चों की संख्या बढ़ गई। बच्चों, शिक्षकों व अन्य ने राहत की सांस ली। शांतिपूर्ण माहौल रहा। बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षकों ने घर-घर जाकर अभिभावकों से बच्चे भेजने की अपील की।
शिक्षिका के उत्पात व सहकर्मी के साथ मारपीट, तोड़फोड़ और बच्चों को कक्षा में बंद करने की घटना से सहमे 200 बच्चों ने 15 दिन से स्कूल आना बंद कर दिया था। नाराज 150 से अधिक अभिभावकों ने बुधवार को स्कूल का घेराव कर विरोध जताया था। जिसके बाद प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों, सहयोगी शिक्षकों और रसोइया के साथ बीएसए से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी। बीएसए ने स्कूल का निरीक्षण कर शिक्षक और बच्चों के बयान लिये थे।
Post a Comment