बेसिक शिक्षा: तबादले में गड़बड़ी पर दो रिटायर अफसरों की जांच
तबादले में गड़बड़ी पर दो रिटायर अफसरों की जांच
लखनऊ, बेसिक शिक्षा विभाग में लिपिकों के तबादले में गड़बड़ी पर दो अफसरों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इनमें अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप और सहायक निदेशक (सेवाएं) नंदलाल के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए विशेष सचिव अवधेश तिवारी को जांच अधिकारी बनाया गया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आरवी सिंह ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है। ये दोनों ही अधिकारी जून व जुलाई में रिटायर हो चुके हैं।
नंदलाल उस कमेटी का हिस्सा भी रहे हैं, जिसने लिपिकों के तबादले में गड़बड़ी की जांच की थीं। विभाग ने जून में 1043 लिपिकों का तबादला किया था। इसमें 45 फीसदी ऐसे लिपिक थे, जिनका पटल परिवर्तन पिछले 10 सालों से नहीं हुआ था। एजुकेशन मिनिस्ट्रियल संघ ने शिकायत करते हुए 300 लिपिकों की सूची विभाग को सौंपी। गड़बड़ी करने वाले शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के प्रधान सहायक ध्रुपराज सिंह, पवन कुमार, संजय सोनी व अमर प्रताप को पहले ही निलम्बित किया जा चुका है।
Post a Comment