शिक्षकों ने समस्याओं को लेकर बीएसए को सौंपा ज्ञापन
मंझनपुर। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को शिक्षकों ने मुख्यालय में प्रदर्शन किया। बाद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर बीएसए को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को रखते हुए समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
शिक्षक बलराम त्रिपाठी ने अधिकारियों को अध्यापकों की समस्याएं गिनाई। कहा कई ऐसे शिक्षक हैं जो कि प्रधानाध्यापक का कार्य इंचार्ज के रूप में कर रहे हैं। आकाश चंदेल ने कहा कि जब समान कार्य के बदले समान वेतन देने की बात आती है तो विभाग पीछे ही जाता है।
ऐसे में इंचार्ज अध्यापकों का लगभग प्रतिमाह चार हजार रुपये का नुकसान हो रहा है। इसके अलावा ज्ञापन के हवाले से सापेक्ष पदोन्नति शिक्षकों के लंबित एरियर भुगतान, प्रतिकर अवकाश, चयन वेतनमान व जिले की वरिष्ठता सूची के प्रकाशन से संबंधित मांग रखी।
बीएसए प्रकाश सिंह ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर दिलीप धर्मा, भार्गव यादव, अंकित श्रीवास्तव, राहुल पांडेय, रवि पाठक, सतेंद्र सिंह, जयप्रकाश, मोहित सिंह, चीरेंद्र दिवाकर, कमल कुमार अमन बैरागी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment