Header Ads

बीएसए ने स्कूलों में बच्चों के ज्ञान को परखा

 बीएसए ने स्कूलों में बच्चों के ज्ञान को परखा

मुजफ्फरनगर / चरथावल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने सदर और चरथावल विकास खंड क्षेत्र के कई स्कूलों का  औचक निरीक्षण किया। पहाड़े सुने और किताब पढ़वाकर बच्चों के ज्ञान को परखा। उन्होंने स्कूलों में शिक्षा का स्तर गुणवत्तापरक बनाए रखने के निर्देश दिए। स्कूलों के अभिलेखों और विद्यार्थियों की उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। पंजीकरण के सापेक्ष कम बच्चे उपस्थित पाए गए।






सोमकर को अचानक बीएसए स्कूलों को चेकिंग पर निकले। सदर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नियाजपुरा में निरीक्षण के दौरान एक अध्यापक अनुपस्थित मिला। पंजीकृत 826 बच्चों के सापेक्ष 339 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। कक्षा 6. 7 और 8 के बच्चों से गणित के सवाल हल कराए गए। कक्षा 7 के बच्चों द्वारा 22 व 31 का पहाड़ा सुनाने पर पीठ थपथपाई।

सदर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय रुकनपुर में पंजीकृत 165 बच्चों के सापेक्ष 109 हाजिर मिले कक्षा तीन तक के बच्चों से हिंदी शब्दों की पहचान कराई।

कोई टिप्पणी नहीं