Header Ads

PRIMARY KA MASTER : रसोइयों का मानदेय लंबित देख उपनिदेशक हुए नाराज

रसोइयों का मानदेय लंबित देख उपनिदेशक हुए नाराज

 हसनगंज। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के उपनिदेशक दो सदस्यीय टीम के साथ बीआरसी (ब्लॉक संसाधन केंद्र) पहुंचे। यहां कायाकल्प हुए विद्यालयों की हकीकत जांचने के साथ, रसोइयों का मानदेव, मध्यान भोजन से संबंधित फाइलों को चेक किया। रसोइयों का मानदेय लंबित देख जल्द दिलाने के निर्देश बीईओ को दिए।







मध्यान भोजन प्राधिकरण के उपनिदेशक पंकज यादव और पियूष कमल बीआरसी मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बीआरसी पहुंचे। उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र के विद्यालयों में हुए कायाकल्प की हकीकत जांची। कई स्कूलों में काम अधूरा मिला। बीईओ विश्वनाथ पाठक को एडीओ पंचायत से मिल काम पूरा कराने के निर्देश दिए। रसोइयों का मानदेय लंबित देख बीईओ जवाब तलब किया। शिक्षकों की छुट्टी के लिए बीआरसी में खेल की सूचना मिली। पहले अधूरी छोड़ दी जाती है। उप निदेशक के निरीक्षण में भी अधूरी फाइले मिलीं। व्यवस्था में सुधार की चेतावनी दी विद्यालयों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन को हटवाने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं