Header Ads

UP मौसम अलर्ट : 14-15 सितंबर को उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी,विदाई की बेला में यूपी पर मेहरबान होगा मानसून‌

लखनऊ: विदाई की इस बेला में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून mansoon के मेहरबान होने के आसार बन रहे हैं। अगले सप्ताह  प्रदेश Uttar Pradesh में अच्छी बारिश Rain होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में लगातार दो-तीन दिन Day’s तक बारिश Rain का सिलसिला चल सकता है।


आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जे.पी.गुप्त के अनुसार मानसून mansoon की ट्रफ लाइन ऊपर आएगी और यूपी Uttar Pradesh से होकर गुजरेगी, साथ ही बंगाल की खाड़ी में कम हवा एक दबाव भी बन रहा है। सामान्यत: यूपी Uttar Pradesh से मानसून mansoon की विदाई 30 सितम्बर तक होती है। नतीजतन, आगामी 14 व 15 सितम्बर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी Uttar Pradesh में भारी बारिश Rain का अनुमान जताया गया है। कृषि विभाग के अवकाश प्राप्त उप निदेशक सी.पी.श्रीवास्तव का कहना है कि इस बारिश Rain से धान की तैयार होती फसल को फायदा हो सकता है लेकिन यह भी आशंका है कि अगर बहुत ज्यादा बारिश Rain हो गई और खेतों में पानी जमा रह गया तो धान की फसल खराब भी हो सकती है

कोई टिप्पणी नहीं