टीजीटी 2016 प्रतीक्षा सूची के चयनितों की नियुक्ति का कार्यक्रम जारी
प्रयागराज हाई कोर्ट से राहत पाए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक ( टीजीटी) 2016 की प्रतीक्षा सूची के चयनितों की नियुक्ति के लिए कार्यक्रम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शुक्रवार को जारी कर दिया। चयन बोर्ड की सचिव अंजना गोयल ने हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में 2016 की टीजीटी भर्ती के पदों के सापेक्ष चयनित अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण न करने से 30 सितंबर 2022 तक के रिक्त पदों की संख्या
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से मांगी है। रिक्तियों की संख्या से अधिक के पैनल में अंकित अभ्यर्थियों को आवंटित किया जाना है, ताकि 15 अप्रैल 2023 तक कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया पूरी की जा सके। सचिव ने अवगत कराया है कि हाई कोर्ट ने नियुक्ति के लिए समयावधि निर्धारित की है। चयनित अभ्यर्थियों के
कार्यभार ग्रहण नहीं करने से 30 सितंबर 2022 तक विद्यमान विषयवार, वर्गवार व श्रेणीवार रिक्तियों की सूचना 15 अक्टूबर तक चयन बोर्ड को उपलब्ध कराई जाए। रिक्तियों का विवरण 15 नवंबर तक चयन बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाना है। कुल 13 बिंदुओं क्रम के साथ समय सीमा में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होनी है। मनोज कुमार पांडेय बनाम उत्तर प्रदेश सरकार और तीन अन्य के मामले में नियुक्ति प्रक्रिया नियुक्ति पत्र प्राप्ति के 15 दिन के अंदर और किसी भी स्थिति में दो माह के बाद नहीं, यानी कि 15 अप्रैल 2023 तक पूरी की जानी है। सचिव ने कहा है कि इस प्रक्रिया के पालन के बाद कोई और रिक्ति होने एवं प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं रहने की दशा में यही प्रक्रिया दोहराई जाएगी, ताकि प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जा सके।
Post a Comment