Header Ads

22 विषयों में 356 असि. प्रोफेसर की होगी भर्ती

प्रयागराज,  प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 981 पदों के लिए आवेदन पूरे होने के बाद अब राजकीय डिग्री कॉलेजों में भी जल्द असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती शुरू होगी।




 उच्च शिक्षा निदेशालय ने 172 राजकीय डिग्री कॉलेजों में 22 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 356 पदों पर भर्ती के लिए रिक्त पदों का ब्योरा शासन को भेज दिया है। चयन प्रक्रिया शुरू करने के लिए शासन से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा जाएगा। शासन ने नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश दिए थे। एडेड डिग्री कॉलेजों में तो आवेदन भी पूरे हो गए, लेकिन राजकीय डिग्री कॉलेजों में भर्ती शुरू हुए तकरीबन दो साल हो चुके हैं। इससे पहले आयोग ने 2020 में 128 पदों के लिए आवेदन मांगा था। इसमें 49306 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था और 15 मार्च को आयोजित स्क्रीनिंग परीक्षा में 24950 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 2017 में 24 अक्तूबर को 29 विषयों के 718 पदों पर भर्ती आई थी।

कोई टिप्पणी नहीं