Header Ads

जर्जर स्कूल भवनों के स्थान पर बनेंगे 26 नए भवन, नए विद्यालयों में ये सुविधाएं


प्रतापगढ़ जिले में 26 जर्जर परिषदीय स्कूलों के स्थान पर नए भवन बनेंगे। इसके लिए शासन से धन मिलने के बाद निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई है। इनमें 14 प्राइमरी व 12 जूनियर विद्यालय शामिल हैं।


वैसे तो जनपद में जर्जर स्कूलों की संख्या 200 है। इनके ध्वस्तीकरण का कार्य किया जा रहा है। शासन ने 26 जर्जर स्कूल भवनों के स्थान पर नए स्कूल भवन बनाने की सहमति देते हुए धनराशि भी दे दी है। एक प्राइमरी स्कूल के लिए 11.21 लाख तथा जूनियर विद्यालय के लिए 20.62 लाख की लागत आएगी। इसके साथ ही जनपद के 102 विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष बनाए जाएंगे। प्रत्येक की लागत 5.72 लाख रुपये है। इसकी भी स्वीकृति शासन से मिल गई है। इसकी धनराशि भी जनपद को मिल गई है। बेसिक शिक्षा के निर्माण प्रभारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि जर्जर स्कूल भवनों के स्थान पर नए भवन बनाने के लिए धनराशि भेज दी गई है। कुछ स्कूल भवनों का निर्माण शुरू हो गया है तथा अन्य का निर्माण जल्द ही शुरू कराया जाएगा।

नए विद्यालयों में ये सुविधाएं
हर नए विद्यालय में दो कमरे, बरामदा, एक प्रधानाध्यापक कक्ष आदि का निर्माण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं