औचक निरीक्षण में 30 शिक्षक मिले अनुपस्थित, रोका गया वेतन
निरीक्षण में 30 शिक्षक मिले अनुपस्थित, रोका गया वेतन
02 October Primary ka master news
एटा। ब्लॉक अवागढ़ क्षेत्र में स्थित परिषदीय विद्यालयों का बृहस्पतिवार को खंड शिक्षाधिकारी व जिला समन्वयकों ने निरीक्षण किया। इस दौरान 30 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक उपस्थित पाए गए सभी का एक दिन का वेतन रोका गया है। साथ ही नोटिस देकर जवाब तलब किया है।
खंड शिक्षाधिकारी धर्मराज सरोज, आनंद द्विवेदी और जिला समन्वयक संजय कुमार राजीव कुमार, संजय मिश्रा ने निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय दलशाहपुर द्वितीय के शिक्षक नाजिम अली, बरई कल्याणपुर की शिक्षमित्र सरस्वती, मंगला तुरसी के शिक्षक प्रमोद कुमार व शिक्षामित्र भजनलाल, तिसार के शिक्षक हरेंद्र कुमार करके सुनील प्रताप सिंह, नगला लोधा की शिक्षामित्र ऊषा कुशवाह, सलीमपुर के शिक्षक धर्मेंद्र सिंह नगला भिखारी की शिक्षका स्वेता गर्ग, बोरा कलां की
शिक्षामित्र शिवा कुमारी, भोजपुर को शिक्षामित्र सुधा, दलशाहपुर प्रथम के प्रधानाध्यापक गौरव सिंह, नगला लोधी प्रधानाध्यापिका संगीता, नगला अहीर शिक्षमित्र सुनील कुमार, दलशाहपुर द्वितीय शिक्षामित्र राष्ट्रदीप, नगला कंस की शिक्षिका पूजा पांडेय, मेहको कला की शिक्षामित्र नीतू कुमारी पिलखतरा के अनुदेशक संतोष कुमार और चुरथरा के शिक्षक बृजेश कुमार अनुपस्थित पाए गए। जबकि गांव नगला राना, नगला केला और नगला बीज के विद्यालय बंद मिले।
इन विद्यालयों में नौ शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। कुल 30 का वेतन रोका गया है। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को ब्लॉक अवागढ़ का निरीक्षण कराया गया। सभी अनुपस्थितों का एक दिन का वेतन रोका गया है।
Post a Comment