Header Ads

निपुण भारत में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर रोका 4 शिक्षकों का वेतन


सुइथाकलां। निपुण भारत अभियान में लापरवाही बरतने पर प्राथमिक विद्यालय कम्मरपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत चार शिक्षकों का वेतन रोकने की संस्तुति खंड शिक्षा अधिकारी ने की है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक तारेश कुमार यादव व अन्य शिक्षक निपुण भारत के लक्ष्य को लेकर उदासीनता बरत रहे थे। अभी तक विद्यालय की समय सारणी भी नहीं बनाई गई है। लिहाजा उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।






मंगलवार को एआरपी के निरीक्षण में विद्यालय के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र अरुण कुमार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। पंजीकृत 124 छात्रों में 69 ही उपस्थित थे। शैक्षिक कार्यों में लापरवाही को देखते हुए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक तारकेश कुमार यादव, शिक्षामित्र अरुण कुमार, सहायक अध्यापक जितेंद्र कुमार, संजय कुमार पांडेय तथा शिक्षामित्र पुष्पा सिंह वेतन व मानदेय रोकने को संस्तुति की गई है। संवाद

कोई टिप्पणी नहीं